Tuesday, December 18, 2018

Dholpur and Gwalior Royal Narrow Gauges of I.R. : Chapter (1)- DHOLPUR


of 23-11-2018:

On 23-11-2018 I could finally managed to go to Dholpur NG network after dreaming about since last 7-8 years, and hence after my office from Ghaziabad, i reached New Delhi and by GT Express I came Agra on 22nd night to stay at my in laws Home there , early in the morning I hurridly reached Dholpur from there by CG Exp at around 9AM, the departure of NG passenger train was scheduled at 10:40 AM, I had enough time there to roam all around Dholpur station, so I utilized it well in finding Loco shed there, Washing Line of NG, Abandoned NG coaches , some of them were from very distance section of SECR, also I could find a Sleeper coach of SECR Network, that was still in a better condition and first time I saw a NG Sleeper coach from inside, lastly I saw the same sleeper coach of Jabalpur-Nagpur passenger from outside at Howbagh Jabalpur in Year 2012, also I saw some scrapped bogies of NG coaches and a turntable was there.
Soon I could hear that a ZDM-5 (Loco Road No- 518) got start up somewhere behind bush, actually that is small Diesel Shed of Dholpur. Shunting Loco Pilot was the only person there doing all duties from operating loco to changing points, no shunt signals were there. The loco was then placed to siding and left in ON position waiting for upcoming train at 10:15.
Meanwhile I keep moving out of yard towards outer signal of NG Dholpur , midway in the scrap depot I found some wooden trollies, disused mechanical signaling part and parcels and other speed limit boards. The home signal was a semaphore signal but was fully broken and not in use. Then I moved towards BG railway crossing in the right and climb upon the abandoned cabin and found there some mechanical lever in working there, asking the gateman I got info that some goods yard siding of BG is still mechanically controlled. Having a wonderful tea there with gateman I again climbed on cabin and heard a little honk sound, definitely it could be a ZDM only,& focused my camera towards the curve there and suddenly it appeared a beautiful train there curving out of jungle of Babool. I could shoot a beautiful video of that train from that appearance point to entering into station yard. Then I rushed rapidly to station, Loco No 517 was incharge coming from Sarmuttra (Rly Code- SRMT) in long hood and it has been detached before I could reach there, and ZDM-5, Loco Road No- 518 was about to take charge for next service (my upcoming journey). For the people who have never seen a NG track or Rolling stock , its always create a WOW in their mind for the first time, and mind suddenly start calculating gauge width and smallness of Rolling stock and their other capacities. Myself just because seeing a NG loco at my hometown since childhood is very much familiar to this width of rails (There is TB-4 loco of 762mm Gauge at DRM Office Izzatnagar, named as Kumaun Tiger), after that I did Jabalpur NG trip in 2012, and Kalka-Shimla in 2017, thus this gauge attracts me again and again from various parts of country and I also love to get fascinated by its overwhelming experience. Soon after some prefunctionary formalities loco got attached to train and it started moving. Just a couple of minute before departure fellow railfan Manoj kashyap joined me who was coming from Lucknow just for this trip and narrowly caught the train.
After leaving DHOA, train took a 90 degree left curve and became too away from BG alignment, and started moving from inside city area of Dholpur, few Railroad corssings were also there but with permanently posted gatemen, after crossing a overhead road (perhaps some highway ) we got to see some new alignment in progress, probably for Gauge Conversion and BG, the existing NG alignment of 762mm is almost lost in soil and grass , ballast were rarely visible, and track maintenance were also not upto the mark. Soon we lost all the urban view and it start moving in perfect rural charm, here came our first stoppage Nurpur (what I could analyze that Nurpur, Nurpura, Nurpur road all lie on Narrow guage of India in different different states and on different different sections), train became some crowdy, and then deserted and lesser habitat areas got started , there was some stone in ground, and some stone crushing plant beside track. This section and specially this narrow gauge helped a lot once in manufacturing President House (Rashtrapati Bhavan) and Parliament House in New Delhi. Both are made of Dholpur Stone.
After Garhi Sandra, a station of Sorothee came, that have nothing except a abandoned station building in between nothing . After Sorothee the largest station of this section comes i.e. BARI. Bari is biggest and busiest station of this network, somewhat more busy than Dholpur , Tantpur and Sarmuttra. Many people got deboarded and boarded here. Station is situated inside a crowdy surrounds, and the town is also connected by road with Dholpur city.After leaving this train took a right curve, tracks here were dirty and full of trespassers and cattle on track, Driver had to apply brakes multiple time to prevent any cattle collision with loco. The next station arrived then MOHARI JUNCTION [Rly Code- MHF], as on today this is the only NG Junction in whole Northern India above Tropic of Cancer. Southern India have relatively beautiful Abhanpur Jn in SECR Chhatisgarh. Mohari is a junction but like a desert , no village can be seen nearby also no road connectivity could be noticed, also a very few people boarded/deboarded here. The station have a bifurcation point and a extra siding track too. There was a beautiful Red Oxide painted wagon resting there. This NG Wagon was a rustic beauty in itself and was the only rolling stock that can be seen in whole End to End network, except Dholpur station yard.
After starting from here the train took Rightward track and a curve 90 Degree to the right, and started moving towards baseri , its next destination. Here came one biggest River bridge of whole network , with very low rooftop clearance , name of river was Parvati, and on tracking on Google map found that this river was coming from a large lake very near to Sarmuttra and back from Gangapur City somewhere, Water was very clear but small in amount. I still amazed and got curious to know that how Non-Himalayan rivers got there water in other than rainy seasons. (?), this river further tributes itself to Yamuna somewhere near Agra. The next station was baseri, a fully abandoned station building with no staff and beside a small village. The very dark side of these abandoned stations is that no people buy ticket for this train on this whole network, I guess hardly 2-3% bought tickets that too from a bigger station Sarmuttra. Also a local boy from next station of baseri, i.e. Bagther who was travelling with us told that they never take a ticket , this is a free service for them, and also if driver try to skip their station bagther (previously as per Govt orders) they Beat the driver badly. Hearing this I suddenly felt very bad and also got afraid of locals. I think if they can do this, they can even also snatch your camera and money if found alone. After Bagpather (another abandoned station) train got entered to Tantpur through its green tree canopy way on grassy tracks, this branch is relatively more green than Sarmuttra branch. Surprisingly Tantpur (TPO) the termination point of this network fall in AGRA district , that I could found by Google Map. And thus this NG wins here a true deserving title of being the Only NG of Uttar Pradesh too along with Rajasthan. Trains number was – 52181 upto here, now the loco got detached in hurry and reached upto the last point of rail terminal and came back by another siding to attach itself from back side. And now the train number become- 52182 (Tantpur- Bari NG Passenger), again by same scenic route and giving you a feel of deep interior rural Rajasthan it will reach back to Bari, I checked its speed on its full speed using a GPS app, and found Maximum touching speed was 35 KMPH. Again by crossing Mohari Junction it reached to its last stop as 52182, that was BARI. Again the loco got detached and reversed back to another end and dramatically  train number becomes- 52183 now, BARI-SARMUTTRA NG Passenger. One thing I noticed that Drivers runs ZDM loco too fast during such operation in light mode. Too fast means here that faster than any BG loco involved in such reversal operation using siding. Again the train starts from BARI as 52183 towards Mohari Jn, And after crossing MHF, it selected the leftward curve this time towards Sarmuttra. This branch is relatively less greenery surrounds and having Aravali Mountain Ranges somewhere beside it with Red Stone. It then stopped at Ranpura, a very rustic and classic looking station with abandoned building and ruins of Water Columns (was used once perhaps for Steam Engine), a few people people boarded here, and train started moving towards next station ANGAI. This station was in my mind since a long due to its beautiful deserted looks. This station is also featured in Bollywood Movie – “ PAAN SINGH TOMAR” , the actor Irfan Khan just deboard the train here. The station exist among nowhere almost. There was nothing visible upto distance except this small station. Then train started from here and moved to its last destination Sarmuttra. In netween a fully abandoned station Barauli was also there where this train didn’t stopped (also the same schedule is given in Indian Railway Official Time table), in the left of its run one can see Highlands and plateau of Aravali with lots of stones and some stone crushing plants and a few people only. Before arriving Sarmuttra it got a stop dead because some Highway Flyover is in construction there. Then finally it reaches to its last destination Sarmuttra (SRMT), some people call it Sarmathura too . well in British documents I have seen our Mathura too write as MUTTRA. The loco as usual quickly detached and speedy reversal occurred here too for the new train in process – 52184, Sarmuttra-Dholpur NG Passenger. Station master here was some Meena ji, also on the station ambitious Gauuge Conversion plan of Govt of India, Rail Ministry was affixed, that to Gauge Conversion of this section and further extension till GANGAPUR-CITY. Whole Budget detail, No of stations, No of bridges etc details was there. I saw 2-3 people here purchasing tickets. We got our tummy full with available sweet water here, after few minutes here Driver just gave the whistle, as no Signalling system is in work here on this whole network so nothing Signalling activity happened. Only green flag exchanged between Driver-Guard- Station master. Another thing I noticed that Station master of Mohari and Sarmuttra have kept a CAR with them parked exactly in front of their office, I guess just because of very limited train activity of their section they can do up down from their home by Car, the section has not a single freight operation. Even Tantpur station see train only Once in whole day that too around noon. Train keep on moving back to Dholpur, we were little tired so sat on our seats , people kept on boarding and deboarding , after BARI train was almost packed once again and there was none to deboard any station between Bari and Dholpur now after darkness fall. All had to go DHOLPUR only. I liked the speed of train, but sudden appearance of cattle is a major problem of this section. I feel advance pity on these cattle after once Gauge-Conversion is done and some Heaviest and fastest trains of country will pass through here. After the second last stoppage Nurpur it started running fast to Last Halt DHOLPUR, even the train and staff would be tired after this 332KMS long whole section covering journey.
Very near to Dholpur when power plant of dholpur was visible, a Swift Desire that was running parallel to our train on newly laid mortar of Gauge Converison suddenly overtook our train and tried crossing train from front of engine, and then the Cruel Intention of ZDM got awoke and it hit the car badly despite of applying full brakes by LP. Its right side was almost over , and luckily car driver got survived anyhow. He was saying that he could not see that a train is running parallel to him just few meters away, although Loco had headlights and trains coaches were also illuminated with lights. Removing his car by little push our train driver thought not to stay there anymore unnecessarily and hence took a great pick up leaving damaged car and driver there. After ten minutes approx. we were entering Dholpur Yard by the same curve and BG OHE mast were visible once again. We were too tired now like our small train that covered the great distances. One person of C&W deptt came there and checked all the wheel bearing with some advance type RF device (to check temperature to prevent Hot Axle). We took some yard photos and night shots there and resided in a Hotel (Sudarshan Hotel) just beside NG dead end.
Concluded Overview of the Section was as below:-
(1)- During British days Maharajas of Dholpur used to visit his territory by his this personal railway, currently after nationalization of Railways, The section now comes under NCR/AGC Division, upto very recent it was under Jhansi Divn of NCR. Previously it was under Central Railways- Bombay.
(2)-Not a single Signal was in functioning on whole network, even they were looking like that left to rust a long ago.
(3)- Not a Single freight rake can be seen on whole network except a single beautiful Wagon at Mohari Jn. While I guess once it might have plenty of wagons to carry Stones from whole section to Dholpur.
(4)- No station have Sidings except Dholpur, Bari, Mohari, Tantpur and Sarmuttra. All sidings have manual operated switches, no cabin or centralized signaling system is there.
(5)- No station have Working Building and Staff except Dholpur, Bari, Mohari, Tantpur and Sarmuttra.
(6)- Working Locomotives are ZDM-5 numbered 517 and 518, although I could see one more loco there inside shed but couldn’t read number in hurry.
(7)- Coaches are not well maintained , but have self illumination (unlike Gwalior NG, that have not a single light active inside any coach in whole train, I will write about Gwalior NG in my next article.)
(8)- The once glorious Dholpur Maharaja Princely state railway once have lost its charm due to poor maintained tracks, and heavy loss due to no passenger travelling with a ticket and less magistrate checking type activities.
(9)- The section have only One active rake of 5 Coaches, that first run at morning 4AM from Dholpur to Sarmuttra 70KMS as Train Number- 52179, then reverse as – 52180, arrives back at DHOLPUR around 10AM, then as 52181, 52182, 52183, 52184 keep running whole day for next 332 KMs. So for total it runs 332 Kilometers in one whole day, although Loco for morning Run and Noon run got changed (140 KMs and 192 KMs respectively).
(10)- Station have a heritage Steam NG loco that once served this NG section, named as Samrat, plinthed outside , its very beautiful. Another brother of this loco is Shaurya, plinthed at DRM Office Agra exactly in front of Agra Cantt station at a distance of few steps.
(11)- Roof Top travel is common , but not as common as in nearyby neighbor Gwalior NG. One can try rooftop cause speed is not so much, only the bridge of Parvati river near Tantpur should be avoided. Couldn’t see how much clearance is there.
(12)- Could hardly found 4-5 trackman working on track in whole network (Section Length= 88 Kilometers).



TO BE CONTINUED………….
(with Gwalior- Sabalgarh 610mm Special gauge Journey with NDM Locos on 24/11/2018.)




2018/06/10 DAY TWO- अविस्मरणीय कुमाऊँ हिमालय (Part 3/5) : यात्रा जारी जागेश्वर धाम से पाताल भुवनेश्वर

यात्रा का प्रथम भाग पढ़ने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करिए ,
यात्रा का  द्वीतीय भाग पढ़ने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करिए ,

हमने पिछले भाग में पढ़ा की हम शाम को जागेश्वर धाम के प्रथम दर्शन एवं सांध्य आरती के पश्चात रामलीला का मंचन देखने के बाद अपने कमरे में जाकर सो गए थे , अब आगे ,


10- जून- 2018 सुबह जल्दी उठ कर हम दोबारा जागेश्वर दर्शन को गए, हलकी बारिश अभी भी हो रही थी जागेश्वर किनारे बहने वाली छोटी सी सरिता बहुत ज्यादा प्यारी लग रही थी l कुबेर मंदिर और डंडेश्वर मंदिर समूह भी दर्शन करने के बाद हम वापस अरतोला गाँव की तरफ आये और अल्मोड़ा की तरफ ना जाके अपिथौरागढ़ की तरफ जाने का निश्चय किया ,इस रोड पर थोडा ही आगे झंकार सैम देवता का मंदिर है जिसकी पहाडियों में बड़ी मान्यता है , और फिर गुरनाबाज-कफलीखान-दन्या होते हुए हम आगे बड़े, कफलीखान से एक सड़क वापिस प्लेन की तरफ जाती है वाया चम्पावत, अगर आपको अपने घर की याद सता रही तो वाया चम्पावत-टनकपुर आप इस रस्ते को पकड़ कर वापस जा सकते हैं l काफलीखान में हमने एक स्विफ्ट डिजायर काफी गहरी खाई में पड़ी देखी, सच में कितने क्रूर हैं हैं यह पहाड़ मगर फिर भी कितने प्यारे और जीवंत l
आगे धौलादेवी टाउन आया जहाँ पर धौलादेवी मंदिर के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ , एक बहुत जरुरी बात की इस मंदिर के पुजारी भी बड़े अछे लगे , बड़े प्यार से उन्होंने हमारे तिलक लगाया और चरनामृत दिया और वो भी बिना किसी दक्षिणा की आस के. सही बात तो ये है है की उत्तराखण्ड था तो हर इंसान की तरह पुजारी जी को भी प्यारा इंसान तो होना ही था l इसी तरह डंडेश्वर मंदिर के पुजारी जी ने हमे बड़े प्यार और सहूलियत से तिलक लगाया था, हम यूपी वालो के लिए इंसान और विशेषकर तीर्थस्थल के पुजारी का इतना मधुर स्वभाव किसी बड़े आश्चर्य से कम बात नहीं होती l
दन्या से आगे बड़ते ही लगातार हमने महसूस किया की हम उंचाई खोते जा रहे हैं मतलब हम लगातार नीचे उतरते जा रहे थे , दन्या से पनार तक का रास्ता बड़ा खतरनाक है जिसपर लगातार पत्थर गिरते रहते हैं , अगर आपकी कार पर भी कोई पत्थर जोरदार आवाज़ के साथ ऊपर से अचानक गिरे तो अपना बैलेंस मत खोइए और शांति से आगे बड़ते रहिये और  हाँ अगर कोई पत्थर खुद कार के आकर के समतुल्य है तो आप खुद कभी आगे नहीं बड़ पायेंगे l इधर के पहाड़ ज्यादा ही दरकते हुए लगे l हम जागेश्वर (समुद्र तल ऊंचाई 2000 मीटर लगभग) से पनार (समुद्र तल से 600 मीटर) तक नीचे आ चुके थे, पनार में काफी गर्मी महसूस हो रही थी , पनार एक छोटा क़स्बा है जहाँ कल कल बहती पानी से लबालब सरयू नदी के किनारे एक चाय की दूकानवाले ने हमारा ज्ञान यह बता के बढाया की पनार पर तीन जिले परस्पर मिल रहे हैं और वो भी उसकी चाय की दूकान के एकदम सामने , पिथौरागढ़, चम्पावत और अल्मोड़ा जिले और वो चाय की दूकान इस त्रि-मिलन बिंदु पर ही थी , सरयू नदी पार करते ही हम अल्मोड़ा जिले से पिथौरागढ़ जिले की गंगोलीहाट तहसील में आ पहुचे थे, जबकि जिन्हें पिथौरागढ़ जिले के मुख्यालय जाना होता है वो पनार से सरयू पार किये बिना चम्पावत के पहाड़ के किनारे चलने वाली दाये जाने वाली सड़क पकड़ते हैं, जो की शुरू में कई किलोमीटर चम्पावत जिले में चलती है l पनार में ही दूर से एक पत्थर क्रश करने का प्लांट भी देखा, उसके अलावा वहां इंडस्ट्री के नाम पर कुछ और नहीं दिखा l पनार से गंगोलीहाट को बड़ते ही यकायक हमने महसूस किया की हम पूरी सड़क पर दूर-दूर तक एकदम अकेले थे, और पहाड़ की उंचाई फिर बड़ने लगी , दाई ओर दिखने वाला पहाड़ तो आज भी अपने आकार को लेकर दिमाग से नहीं भुलाया जाता, उसी पहाड़ के पीछे पिथौरागढ़  स्थित है, उस पर्वत का गहन अध्ययन करने पर पता चला कि वह वास्तव में पिथौरागढ़ शहर का सबसे ऊँचा पर्वत है (उंचाई लगभग 2500 मीटर), पनार के पास किसी भ पहाड़ का बेस ऊंचाई 500 मीटर लगभग और इसका शखर 2500 लगभग , इसका मतलब अपनी आंखन के सामने हम 2000 मीटर की दैत्याकार ऊंचाई का पहाड़ देख रहे थे , और ये दृश्य दुर्लभतम है , ज्यादातर आपको ऊँचे पहाड़ दिखेंगे लेकिन उनका तलहटी भी काफी हाइट पर होगा ( इस इंग्लिश में प्रोमिनेंस Prominence कहते हैं ) l उस भीमकाय पर्वत के शिखर पर थाल-केदार नाम का हजारो वर्ष पुराना एक शिवलिंग है जिसे समस्त पिथौरागढ़ निवासी बड़ी श्रद्धा एवं भक्ति से पूजते हैं, लेकिन हम स्वयं भी एक बहुत बड़े पहाड़ पर चड़ते जा रहे थे यह कार से सर बाहर निकल कर पता चला , आसमान जैसी उंचाई पर टंगे हुए भरी भरकम चट्टानों और शिलाओ को देखकर सहम कर सर अन्दर कर लिया , यहाँ हम कच्चे आम तोड़ने के लिए रुके  क्योकि अलका जी और पूनम जी दोनों को ही खूब सारे फ्री के आम देखकर कण्ट्रोल नहीं हुआ , यहाँ सड़क किनारे हाथ बढ़ाकर आम तोड़े गए और नमक के साथ बाकी सफ़र में निपटाए गए , यह रास्ता एकदम निर्जन है और हमे अपनी गलती का एहसास हुआ की हमे इस रस्ते ना आकर अल्मोड़ा जाकर उधर से वाया राई-आगर होक पाताल भुवनेश्वर जाना चाहिए थाl खैर अब बहुत कठिन – खतरनाक- और निर्जन रास्ता पार करके बहुत दूर आ चुके थे , अगर आप एकदम निर्जन इलाको से डरते हैं तो यह मार्ग कभी ना अपनाने की सलाह दी जाती है , यह खतरनाक मार्ग (पनार से गंगोलीहाट – NH- 309A) इतना निर्जन लगा की कोई इमरजेंसी हो तो कोई मदद करने भी नहीं आये साथ ही साथ यह आपके वाहन चलाने की कौशल की पराकाष्ठा को भी चुनौती देने वाला एक थकाऊ मार्ग है , गंगोलीहाट एक 1700-1800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित तहसील मुख्यालय है , और हमे सोच कर ही कष्ट हो रहा था की जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ जाना इतना दूभर होगा , उसके लिए वापस पनार तक नीचे जाना पड़ता होगा और फिर पिथौरागढ़ तक चड़ना पड़ता होगा l सच में पहाडो का जीवन उतना आसान नहीं l

गंगोलीहाट में हाट कालिका मंदिर (काली मंदिर)  मुख्य आकर्षण है, जो पूरे तहसील का सबसे बड़ा धाम है  l इसी राजमार्ग पर आगे बड़ने पर गुप्तादी मार्किट से दाई ओर पाताल भुवनेश्वर का मार्ग कट जाता है , जिसपर कुछेक किलोमीटर चलने के बाद पाताल भुवनेश्वर धाम आ जाता है, यहाँ ठहरने की उतनी जगहे नहीं है, एक पार्वती रिसोर्ट नाम का महंगा रिसोर्ट भी है , लेकिन आपको बजट रूम आसानी से मिल जाएगा, हमे शिवम् पैलेस में 1200 रुपए में 4 लोगो  लायक एक अच्छा सा कमरा मिल गया , अगर आपकी किस्मत साथ देगी तो इस होटल के टेरिस से आपको त्रिशूल, नंदादेवी, सुनंदा देवी, नंदाखाट और पंचाचूली की बर्फीली चोटियों का विहंगम दृश्य नसीब हो सकता है जो की मई जून में लगभग असंभव है , फिर भी खुसनसीबी हमे शाम को थोड़ी देर के लिए पंचाचूली का और किसी और अज्ञात छोटी के दर्शन हुए , लगा जैसे यात्रा सफल हो गयी l 5 बज जाने के कारण हमे आज मंदिर में प्रवेश नहीं मिल पाया , तो हम निकल लिए मंदिर के ऊपर से जाती पगडण्डी रास्ता पर थोडा कोशिश करके चढ़ के पीछे एक गाँव की तरफ को , जहाँ एक बड़ा शांत घास का मैदान मिला जहाँ से दूर कहीं एकदम पूरब दिशा में एक अल्पकालीन झलक हिमालय के किसी चोटी की दिखी, बाद में जब उसका नाम ढूंढा गया तो ज्ञात हुआ की वो नेपाल हिमालय की धारचूला जिले में स्थित जेठी-बहुरानी पीक है जिसकी ऊंचाई लगभग 7000 मीटर है , इसका शेप भी एकदम नुकीला जैसे पंचाचूली चोटी की तरह है , और अपनी अलग ही सुन्दरता है इसकी, उसके बारे में उस समय वहां के लोकल निवासियों से नहीं पता चल पाया था साथ ही लोकल निवासियो द्वारा बहुत सी जानकारियाँ जिसमे एक यह की पाताल भुवनेश्वर मंदिर में हमेशा से पुजारी भंडारी परिवार के होते हैं और दूसरा ये की जहाँ हम बैठे हुए थे वहां शाम ढलने के बाद तेंदुआ महाराज कभी भी आ सकते हैं , अच्छा जी, सांस अन्दर , मिस्टर इंडिया वाला बटन दबा और सीधे कमरे पर प्रकट होकर सांस ली l 

Thursday, November 15, 2018

2018/06/09 DAY ONE- अविस्मरणीय कुमाऊँ हिमालय (Part 2/5) : यात्रा जारी हल्द्वानी से जागेश्वर धाम




पिछला भाग पढ़ने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करिए ,
हमने पढ़ा की हमारी यात्रा का प्रारब्ध हो चूका था , और हम रात्रि विश्राम के लिए हल्द्वानी रुके थे अब आगे ....!!



9- June-2018   सुबह जल्दी उठ के तैयार हुए तो पाया आसमान में हल्के बादल थे, उत्तराखंड में बादल देख कर दुःख होता है जिसकी एक वजह जून 2013 को आई दैवीय आपदा और दूसरी वजह सुन्दर दृश्यों का धुंध में गायब हो जाना है l खैर वजह चाहे जो भी हो बादल देख कर उतनी ख़ुशी नहीं हुई. थोडा तेजी दिखाते हुए हमने शीतला माता मंदिर पार करते हुए रानीबाग के आगे से भीमताल वाला मार्ग पकड़ा, साथ ही शीतला माता से ये वादा किया की लौटते समय आपके दर्शन अवश्य करेंगे , इधर मौसम एकदम पलटी खाया और काले घने बादल एकदम फुहार छोड़ने लगे, हल्का जलपान निपटाते हुए मक्खन वाला भुट्टा खाया जो की पूरी यात्रा का सबसे स्वादिष्ट भोजन था l
हल्द्वानी से प्रस्थान से पूर्व हमारे मुस्कुराते चेहरे :) 


काठगोदाम से निकलते ही रानीबाग क्षेत्र में शीतला माता द्वार के प्रथम दर्शन ll

अप्रतिम अद्वतीय सौन्दर्य (काठगोदाम भीमताल के मध्य)
साक्षात् भीमताल
भीमताल - साइड से पार करते हुए 

भीमताल की ओर

भीमताल बाईपास ( शहर का यह हिस्सा एक घाटी की तरह काफी समतल और चारो तरफ पहाडो से घिरा हुआ है )








धीरे धीरे भीमताल करीब आने लगा , ट्रैफिक पुलिस ने हमे बाईपास वाला रास्ता पकड़ने को कहा , भीमताल के किनारे कुछ पल बिताने के बाद हम आगे बड़े, भीमताल में एक बहुत खूबसूरत सी चीज जो मेंरे जैसे रेलप्रेमियो के लिए किसी आश्चर्य से कम ना थी वो यह की कंट्री इन नाम के बहु-सुविधा होटल के गेट पर एक खूबसूरत सा नेरो गेज रेलवे का भाप–इंजन सजा के रखा गया है , इसे मैंने बचपन में भी अल्मोड़ा जाते हुए वर्ष 2005 में भी देखा था l









Airforce Station Bhowali.
सैनिक स्कूल घोडाखाल (मेरे पिताजी का बचपन का मुझे यहाँ पढ़ाने का सपना था )

आगे बड़ने पर घनी धुन्ध और हलकी बारिश में एक कार को फॉलो करते करते गलती से हम भवाली मार्ग छोड़कर भवाली वायु सेना स्थल तथा और भी आगे गलत बड़ते हुए सैनिक स्कूल घोडाखाल पहुच गये, उससे भी और आगे पड़ने पर एक स्थानीय निवासी महिला ने हमे बताया की हम एकदम गलत रस्ते पर है जो की मुक्तेसर या रामगढ की तरफ जा रहा था, भवाली- अल्मोड़ा जाने के लिए हमे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 109 पकड़ना था वापस , फिर बैक गियर और सही मार्ग पकड़ना और परम पूज्य नीम करोरी कैंची धाम के सामने से गुजरते हुए फिर एक वायदा की वापसी में हम दर्शन जरूर करेंगे l छाडा गाँव के पास गरमपानी ब्रिज से रानीखेत का रास्ता अलग हो गया, आगे का मार्ग अल्मोड़ा तक थोडा खतरनाक है , कारण लगातार गिरते पत्थर और भू-स्ख्लन, जिसके चेतवानी बोर्ड जहाँ तहां लगे हुए भी है , इस मार्ग पर आप हिमालय की उत्पत्ति के साक्ष्य देख सकते हैं, की किस तरह टेथिस सागर से इस महान पर्वतमाला का जनम पर्त दर पर्त हुआ, इन हिमालयी चट्टानों में समुद्री जीवो की जीवाश्म आज भी लगातार मिलते हैं l
दूर से दर्शन : नीम करौरी धाम


करौरी धाम के आस पास लगा तगड़ा जाम

किसी को चाहिए हो तो ;)

परम पूज्य नीम्ब करौरी धाम 


रानीखेत मार्ग का - भवाली अल्मोड़ा मार्ग से मिलन बिंदु

निकट करौरी धाम
बर्षा के उपरान्त सम्मोहित करते शिवालिक पहाड़

इस बोर्ड पर चेतावनी है की आगे पत्थर गिरने का खतरा है , ऐसे कई बोर्ड करौरी से अल्मोड़ा के बीच है , लगातार भूस्खलन होता रहता है 

एक छोटी सी सरिता लगातार कैंची धाम से लेकर अल्मोड़ा तक राहगीरों को अकेले ना होने का एहसास दिलाती है,  एक स्थान पर आप अपनी गाडी नीचे एकदम नदी तक ले जा सकते हैं (बरसात के मौसम में ऐसा ना करने की सलाह दी जाती है क्योकि पहाडो में बरसात में पानी कई बार एकदम तेज़ी से ऊपर बढता है, जिसे फ़्लैश फ्लड कहते हैं)l





दोपहर हो चुकी थी लेकिन आसमान में छाये घने काले मेघो की वजह से ठण्ड का एहसास हो रहा था, आगे काकडीघाट- जौरासी - सुल्याबारी – लाट जैसे कई छोटे छोटे गाँव को पार करते हुए हम अल्मोड़ा की तरफ तेज़ी से बड़ने लगे, काकड़ीघाट में कभी स्वामी विवेकानंद जी ने ध्यानयोग किया था जिसके साक्ष्य आज भी मौजूद हैं, हमारा लक्ष्य रात तक  जागेश्वर धाम पहुचने का था, अल्मोड़ा शहर को बाईपास करते हुए उत्तराखंड जैव विविधता उध्यान- मृग विहार  (चिड़ियाघर) पड़ा, तो उसे भी एक गंतव्य मानते हुए हमने टिकट लेकर उसका भ्रमण करना उचित समझा , अल्मोड़ा का चिड़ियाघर अभी शुरूआती अवस्था में है , जहाँ केवल 3-4 तेंदुए ( जिनके नाम नंदिता, टीटू और मालती हैं और सब के सब यहाँ आदमखोर होने की सजा काट रहे हैं ), साथ ही बड़ा प्यारा सा भालू मिला जिसका नाम रामू है और जिसके शांत स्वभाव से सारा अल्मोड़ा परिचित है, हमारे साथ वहाँ प्रवेश की हुई एक स्थानीय महिला तो ऐसे बुला रही थी जैसे कोई परिवार का सदस्य हो -  “रामू कैसे हो, रामू खाना खाया, रामू क्या हुआ” ll अद्वीतीय है पहाडियों का भोलापन और प्रकृति के लिए उनके ह्रदय का प्यार l













गूगल मैप हमे बता रहा था की हमारा अगला पड़ाव यहाँ से बहुत दूर नहीं है , जी हाँ हम चितई गोलू देवता मंदिर के मंदिर से बहुत दूर नहीं थे , मार्ग में पड़ने वाले दाना-गोलू-देवता को प्रणाम करते हुए हम चितई गोलू देवता पहुचे , माना जाता है की चितई गोलू देवता न्याय के देवता हैं तथा चम्पावत-पित्थोरागढ़ निवासियों के इष्ट देवता हैं, जिनके दरबार में रोजाना सैकड़ो लोग अपनी लिखित विनती लेकर पहुचते हैं, अन्य कई किवदंतियां भी गोलू देवता की महानता व्यक्त करती हैं , आपको मंदिर में हजारो घंटिया- स्टाम्प पेपर कागज़ पर लिखी विनतियां आदि मिल जायेंगी , इस मंदिर के बंदरो से अत्यधिक सावधान रहे, प्रवेश करते पर ही बंदरो ने पत्नी-श्री के हाथो से खाने योग्य सारा प्रसाद ग्रहण कर लिया था l














पर्याप्त समय यहाँ गुजारने के पश्चात शाम घिरती देख हमे जागेश्वर पहुचने की चिंता सवार हुई तो एक्सेलरेटर को थोडा और दबाया गया , यदि आपके पास समय हो तो यहाँ से लगभग 4-5 किलोमीटर आगे लाखुदियार रॉक पेंटिंग साईट भी है जो की भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण के अंतर्गत प्रतिबंधित क्षेत्र है , जहाँ आदि-कालीन रॉक पेंटिंग आज भी दर्शनीय हैं l इसके आगे बड़ते ही स्टेट बैंक बाड़ेछीना के पास से ही मुनस्यारी- थल- बेरीनाग जाने वाला मार्ग अलग हो जाता है तथा अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ जाने वाला मार्ग आगे अरतोला गाँव की तरफ बाद जाता है जिसपर अरतोला गाँव से बायीं ओर लगभग 3 किलोमीटर अन्दर की तरफ (ऑफ-रोड) जागेश्वर धाम है, वहीँ बीच में एक मार्ग अलग हुआ जो की वृद्ध- जागेश्वर की तरफ जाता है जो की 3-4 किलोमीटर दूर है,  दोनों ही स्मारक अति प्राचीन है एवं भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण के आधीन हैं , आप पहले वृद्ध जागेश्वर की तरफ जा सकते हैं , जिसके बाद वापस अरतोला आने की आवश्यकता नहीं, आगे से ही नीचे अपना वाहन ला सकते हैं उतार के , खैर हमने सीधे जागेश्वर जाने का निर्णय लिया l जागेश्वर के पास पहुचते ही आपको किसी अलग लोक में होने का एहसास होने लगता है , देवदार के सुगन्धित पेड़ और बहती हुई छोटी सी सरिता आपका स्वागत जागेश्वर धाम में करती है l







यहाँ बिलकुल मंदिर के ही पास रुकने के पर्याप्त विकल्प हैं , लेकिन थोड़े महंगे l अगर रविवार या फिर और कोई पब्लिक हॉलिडे है तो अँधेरा होने के बाद आपको कमरा मिलना मुश्किल है कारण पहले ही सारे कमरे घिर जाते हैं, जागेश्वर एक छोटा सा क़स्बा है , हमने कई लोगो को वहां रात अपनी कार में बिताते हुए भी देखा l हम खैर शाम होने से काफी पहले वहां पहुच चुके थे जिसका लाभ हमे यह मिला की सूर्यास्त हमने मंदिर के प्रांगण में बिताया और संध्या- दर्शन-आरती का पुन्य भी प्राप्त हुआ , लेकिन जागेश्वर पहुचते ही हमने सबसे पहली प्राथमिकता रुकने के प्रबंध को दी , ज्यादातर गेस्ट हाउस और होटल भर चुके थे, रुद्राक्ष गेस्ट हाउस में हमे 2000 रुपए में एक छोटा सा कमरा मिला, जो सीलन से भरा था और हाँ एक बड़ी सी डरावनी दिखने वाली पहाड़ी मकड़ी भी उसी किराए में हमारे साथ रहने वाली थीl

जागेश्वर धाम के बारे माँ कहा गया है की यह कैलाश मानसरोवर मार्ग में पड़ता है , तथा यह उत्तराखंड का पांचवा धाम और सबसे बड़ा मंदिर समूह भी है, और इसकी स्थापना स्वयं आदि गुरु शंकराचार्य जी ने की थी , यहाँ कुल 125 छोटे- बड़े मंदिरों का समूह है जो आठवी से लेकर अठारवी शती ईसवी में विभिन्न शासको द्वारा बनवाए गए तथा केदारनाथ शैली में ही बनाए गए हैं , किवदंती है की मंदिर का निर्माण पांड्वो ने कराया, वास्तविक निर्माण कत्युरी शासको (सातवी शती) के समय में शुरू हुआ था और अंत में चन्द शासको ( अठारवी शती) के काल तक पुनरुद्धार होता रहा l कुछ मंदिर समूह थोड़ी दूरी पर भी स्थित हैं जैसे कुबेर मंदिर समूह एवं डंडेश्वर मंदिर l
रात को भोजन के पश्चात वहां हो रही रामलीला के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जिसे वहीँ के लोकल निवासियों द्वारा प्रायोजित  किया जा रहा था , सभी बच्चे बहुत सुन्दर-सुन्दर और मासूम से थे , और हाँ सभी शर्मीले, वास्तव ने हमारे देश में अगर कहीं सबसे कोमल ह्रदय वाले और मासूम लोग होते हैं, तो वो केवल हिमालयी पहाड़ी इलाको में l रात को हल्की सी बारिश ने रात को बेहद सर्द बना दिया था l सोते समय रामलीला के मंचन का रावण का क्रूर अट्ठाहस कानो में सुनाई दे रहा था तथा देवदार की मनमोहक सुगंध नाक को आकर्षित तथा मकड़ी के होने का एहसास आँखों को व्यस्त किये हुए था , फिर भी जागेश्वर बाबा की गोदी में उस रात आनंद भरी नींद आई ll

कार चालन के हिसाब से खतरनाक रास्तो से जाते हुए पाताल भुवनेश्वर तक पहुचने का वृतांत अगले भाग में जारी रहेगा ll